1.यह हॉस्टल शुद्ध शाकाहारी परिसर है, इसमे मांस मछली अंडा आदि बनाना खाना वर्जित है छात्रों को व्यक्तिगत रूप से शाकाहारी खाना बनाने की या बाहर से टिफिन लगवाने की सुविधा उपलब्ध है।
2.समस्त छात्रों को (Security Money) के रूप में 2000 रुपये तथा एक माह का निर्धारित फीस देना अनिवार्य है सत्र समाप्ति पर ( Security Money नियमानुसार वापस कर दिया जायेगा।
3.हॉस्टल में सत्र समाप्ति तक रहने के बाद ही ( Security Money) की वापसी होगी। कमरे के अनुसार निर्धारित हॉस्टल शुल्क माह के 1 से 5 तारीख तक जमा करना अनिवार्य है। अन्यथा 100रू / विलम्ब भुगतान अतिरिक्त देय होगा। छात्रों को बिजली बिल का भुगतान नियमित रूप से करना होगा।
4.किसी भी महीने के बीच में हॉस्टल खाली करने पर पूरे महीने का शुल्क जमा करना होगा। हॉस्टल खाली करने से एक महीने पूर्व सूचित करना अनिवार्य है।
5.अपने आचरण को इस प्रकार रखे कि रुम पार्टनर को असुविधा न हो एवं हॉस्टल में शान्ति बनाये रखने मे सहयोग करे ।
6.आयरन और रुम हीटर का प्रयोग करना सख्त मना है ।
7.किसी भी तरह की अनियमितता पाये जाने पर बिना कारण बताये दोषी छात्र को निष्कासित किया जा सकता है। तथा (Security Money) वापस नही की जाएगी।
8.सभी छात्रों को दिया गया सामान यथा स्थिति में वापस करना होगा, टूटने पर ( Security Money) से उक्त सामान की वास्तविक कीमत काटी जायेगी।